Corona: विधायक की मौत, कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, पार्टी में शोक की लहर


मुंबई। (Corona) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है. एक बार फिर महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच पंढरपुर-मंगलवेज विधानसभा क्षेत्र के एनसीपी विधायक भरत भालके का निधन हो गया. (Corona) कुछ दिन पहले उनकी रिपोर्ट कोरोन पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पुणे के रूबी अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
UP: लव जिहाद पर लगेगा लगाम, यूपी सरकार के अध्यादेश को राज्यपाल से मिली मंजूरी, आज से लागू
कोरोना(Corona) से ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. साठ साल के भालके लगातार तीन बार पंढरपुर-मंगलवेधा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे.
Corona: विधायक की मौत, कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, पार्टी में शोक की लहर
बता दें कि महाराष्ट्र उन राज्यों में शुमार है जो कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित हैं. आलम यह है कि मुंबई एयपोर्ट पर सख्ती और बढ़ा दी गई है. बिना कोरोना टेस्ट कराए एयरपोर्ट से बाहर जाने पर रोक होगी. छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई के इंचार्ज ने नया नियम जारी किया है.
8774 604041How significantly of an distinctive article, keep on posting much better half 731093
197721 195437Currently it seems like BlogEngine could be the finest blogging platform out there appropriate now. (from what Ive read) Is that what you are employing on your blog? 894960