Mungeli: कुछ दिन पहले परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, अब नदी में तैरती मिली युवती की लाश, मचा हड़कंप


मुंगेली। (Mungeli) आज सुबह मनियारी नदी के एनीकट में (24) वर्षीय युवती का लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पानी के तेज बहाव में बहता हुआ लाश कुछ लोगों ने देखा। मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है। (Mungeli) जहां एक दिन पहले ही अंकिता पिता अशोक उपाध्याय जो तकरीबन रात 2 बजे अपने घर से बिना किसी को बताए निकल गई थी।
(Mungeli) परिजनों के द्वारा लोरमी थाने में गुमशुदगी युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मनियारी नदी में बने एनीकट के पास घूम रहे कुछ लोगों को नदी में एक युवती की लाश तैरते देखा। जिसकी सूचना तत्काल लोरमी थाने को दी गई। सूचना पर थाना स्टाफ मौके पर पहुंचकर मृतिका का शिनाख्त किया।
इस पूरे मामले में लोरमी थाना के प्रभारी आलोक सुबोध ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं में भी जांच में जुटी है। जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा, फिलहाल मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है, युवती डॉ सी. वी. रमन विश्विद्यालय में पढ़ाई कर रही है।
tadalafil gel tadalafil dosage
tadalafil dosage
sildenafil without doctor prescription cheap generic drugs from india