जांजगीर-चांपा

Janjgir-Champa: कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत को लगा पहला कोरोना वैक्सीन

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) जिले में आज से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत को पहला वैक्सीन लगाया गया। वैक्सिनेशन के बाद उन्होंने बताया की वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। (Janjgir-Champa) साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की जब भी आपकी बारी आए बिना डर भय और संदेह के वैक्सिनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवाएं।

Mungeli: कुछ दिन पहले परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, अब नदी में तैरती मिली युवती की लाश, मचा हड़कंप

(Janjgir-Champa)  इस दौरान जिला कलेक्टर यशवंत कुमार भी मौजूद रहे। जिन्होंने जिले वासियों को वैक्सीनेशन शुरू होने की बधाई देते हुए बताया कि आज जिले के 3 केंद्रों जिला हॉस्पिटल जांजगीर, सीएचसी बलौदा और सीएचसी अकलतरा में 50-50 लोगो को वैक्सीन लगाया।

सबसे पहले 10405 फ्रंट लाइन वारियर्स को यह वैक्सीन लगाया जाएगा। जिसके लिए जिले में 6360 डोज आ चुका है।

Related Articles

Back to top button