छत्तीसगढ़मुंगेली

कुसुम पावर प्लांट हादसा : घटनास्थल पर पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव, वजनी कंटेनर को हटाया गया, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

गुड्डू यादव@मुंगेली। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम मुंगेली स्थित सरगांव कुसुम पावर प्लांट पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहां मौजूद अधिकारियों से मुलाकात किया। घटना के संबंध में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि हर तरह से प्रयास करके वजनी कंटेनर को हटा लिया गया है। अब आगे का रेस्क्यू कार्य आसानी से किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार परिजनों के साथ है और हर संभव मदद की जाएगी उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में फैक्ट्री एक्ट के अंतर्गत जांच की जा रही है। शासन ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया। दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिले के कलेक्टर एसपी जिला पंचायत सीईओ जिला प्रशासन टीम मौके पर मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button