छत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, कपड़े और ज्वेलरी में नामी ग्रुप के ठिकानों पर जांच शुरु

रायपुर. राजधानी में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। कपड़े और ज्वेलरी में नामी ग्रुप के ठिकानों पर सुबह से जांच शुरू हो चुकी है। इस टीम में रायपुर के अलावा नागपुर के भी अफसर शामिल हैं। इस ग्रुप के भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव समेत कई शहरों में कपड़े और जेवरात का कारोबार है।

साथ ही इनका‌ रोजाना बड़ा ट्रांजेक्शन है। पिछले साल इस समूह पर आयकर ने छापेमारी की थी। इनके शंकर नगर, सिविल लाइंस के घर और शोरूम में सशस्त्र जवानों की सुरक्षा के साथ कार्रवाई चल रही है।

जानिए कहां- कहां पड़ा छापा
कपड़ा कारोबारी शांतिलाल बरडिया पंडरी स्थित दुकान और बंजारी वाले बाबा के सामने स्थित निवास पर रेड कार्रवाई जारी है….छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा, रायपुर में सुमित, पगारिया, दुर्ग में नवकार, सहेली ज्वेलर्स में छापा.
राजनांदगांव में विक्की बैद के यहां भी ED की दबिश है. 2021 में इनके यहां 5 हजार किलो चांदी और साढ़े 4 किलो गोल्ड के साथ कोलकाता से रायपुर आते समय मई 2021 में पकड़े गए थे.दुर्ग में CA कोठारी बंधुओ के ऑफिस, घर मे भी ED की टीम पहुंची है

Related Articles

छत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, कपड़े और ज्वेलरी में नामी ग्रुप के ठिकानों पर जांच शुरु

रायपुर. राजधानी में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। कपड़े और ज्वेलरी में नामी ग्रुप के ठिकानों पर सुबह से जांच शुरू हो चुकी है। इस टीम में रायपुर के अलावा नागपुर के भी अफसर शामिल हैं। इस ग्रुप के भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव समेत कई शहरों में कपड़े और जेवरात का कारोबार है।

साथ ही इनका‌ रोजाना बड़ा ट्रांजेक्शन है। पिछले साल इस समूह पर आयकर ने छापेमारी की थी। इनके शंकर नगर, सिविल लाइंस के घर और शोरूम में सशस्त्र जवानों की सुरक्षा के साथ कार्रवाई चल रही है।

जानिए कहां- कहां पड़ा छापा
कपड़ा कारोबारी शांतिलाल बरडिया पंडरी स्थित दुकान और बंजारी वाले बाबा के सामने स्थित निवास पर रेड कार्रवाई जारी है….छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा, रायपुर में सुमित, पगारिया, दुर्ग में नवकार, सहेली ज्वेलर्स में छापा.
राजनांदगांव में विक्की बैद के यहां भी ED की दबिश है. 2021 में इनके यहां 5 हजार किलो चांदी और साढ़े 4 किलो गोल्ड के साथ कोलकाता से रायपुर आते समय मई 2021 में पकड़े गए थे.दुर्ग में CA कोठारी बंधुओ के ऑफिस, घर मे भी ED की टीम पहुंची है

Related Articles

Back to top button