Accident: दिल दहला देने वाला मंजर….ट्रक की टक्कर से नीचे गिरे युवक..पहियों के चपेट में आए…टुकड़ों में बंटा सिर


बलरामपुर। (Accident) जिले के पतरातू गांव में दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक के पहियों से दोनों युवकों का सिर बुरी तरह कुचल गया। टुकड़ों में सिर को उठाना पड़ा।
(Accident) जानकारी के मुताबिक मृतक दोनों युवक अलग-अलग विभाग में पदस्थ थे। मृतक सुदर्शन जायसवाल गोपालपुर सहकारी समिति में कप्यूटर ऑपरेटर हैं। जब दूसरे युवक की पहचान दीपक पैकरा के रूप में हुई। (Accident) बताया जा रहा है कि राजपुर के पतरातू गांव में डीएवी स्कूल के सामने ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों युवक बाइक से गिर गए। और ट्रक के पहियों के नीचे आ गए।
ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक में बाक्साइट लोड था, जिसे लेकर बगाड़ी की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ता भटककर वो पतरातू गांव की तरफ आ गया। इसी दौरान उसने बाइक को टक्कर मार दी।
143640 332329Ive been absent for some time, but now I remember why I used to love this weblog. Thank you, I will try and check back more often. How regularly you update your web web site? 609862
696536 784152No a lot more s . All posts of this qaulity from now on 951782
tadalafil generic: http://tadalafilonline20.com/ tadalafil gel