छत्तीसगढ़जिलेबलरामपुर

मधुमक्खी के काटने से व्यापारी की मौत, दो दिन में 10 केस, बाकी 3 का अस्पताल में इलाज जारी

आनंद मिश्रा@रामानुजगंज : जिले के अस्पताल परिसर में 2 दिन के भीतर मधुमक्खी के काटने के 10 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें एक की मौत हो गई है। जो कि प्रतिष्ठित कारोबारी भी है। छात्रा समेत दो लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी 50 वर्षीय सुरेश गुप्ता को मधुमक्खी ने काट लिया था। जिसके उपचार के लिए वे अस्पताल पहुँचे। मधुमक्खी ने उनके आंखों पर भी डंक मारा था। जब वे अस्पताल पहुँचे तो उनकी हालत खतरे से बाहर थी। लेकिन कुछ देर बाद ही व्यापारी की मौत हो गई। सुरेश गुप्ता के मौत की खबर जैसे ही शहरवासी को मिली, धीरे – धीरे लोग अस्पताल पहुंचने लगे। उनकी मौत की खबर से शहर में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button