Rajya Sabha के जरिए केंद्र का रास्ते ‘सुशील मोदी’, BJP ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी


पटना। (Rajya Sabha) सुशील मोदी को बीजेपी बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है. केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव 2020 के लिए सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बनाया गया है. जिसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने दी है.
(Rajya Sabha) ये सीट रामविलास पासवान (Ramvilash Paswan) के निधन के बाद खाली हुई थी. हाल ही में एलजेपी के बिहार चुनाव में अलग लड़ने के बाद बीजेपी ने उसे साइड लाइन कर दिया है. अगर ऐसा नहीं होता तो ये सीट एलजेपी के खाते में जानी चाहिए थी.
(Rajya Sabha) सुशील मोदी अब राज्यसभा के रास्ते केंद्र में जा सकते हैं, जहां उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने की चर्चाएं हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव-2020 (Bihar Assembly Election 2020) में एनडीए सरकार बनने के बाद सुशील मोदी (Susil Modi) की डिप्टी सीएम के पद से छुट्टी हो गई थी. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें केंद्र में सेट करना चाहती है.
719270 120795woah i like yur site. It genuinely helped me with the data i wus seeking for. thank you, will save. 349759
933639 726745Wow that was strange. I just wrote an incredibly long comment but soon after I clicked submit my comment didnt appear. Grrrr effectively Im not writing all that over once again. Regardless, just wanted to say great blog! 5495