सरगुजा-अंबिकापुर

ambikapur  राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अंबिकापुर पहुंचे गुरुप्रीत सिंह बाबरा , कही ये बात

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (ambikapur)राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद गुरुप्रीत सिंह बाबरा पहली बार सरगुजा पहुंचे.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुझे छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौपी है.

(ambikapur)जिसका ईमानदारी से निर्वहन करने की बात कही है.

(ambikapur)किसी भी आयोग के अध्यक्ष का दायित्व संवैधानिक होता है.

 Janjgir champa: पानी लेने नहर में उतरा युवक, अचानक हुआ कुछ ये, घर में पसरा मातम

इसलिए जरूरतमंदों तक खाद्य सेवाएं बेहतर रूप से पहुंचे.

इस पर भी मेरी नजर होगी. इस कोरोना काल मे विभाग की सबसे बड़ी जिम्मेदारी रही है.

Disclosure:  पुलिस ने जमकर बहाए पसीने, तब जाकर हाथ लगे अंतरराज्यीय गिरोह, चोरी की ऐसी तरकीब जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

इसको देखते हुए  इस पर और ध्यान दिया जा रहा है.

साथ ही कहा गया कि खाद्य आयोग के पास  राशन दुकान  या  खाद्य विभाग की कोई भी शिकायत आती है.

तो उसे तत्काल संज्ञान में लिया जाएगा .

कार्यवाही भी की जाएगी.

Chhattisgarh news: सार्वजनिक क्षेत्र बचाओ, देश बचाओ ट्रेड यूनियनों का देशव्यापी *सत्याग्रह , महापात्र सहित कई नेता गिरफ्तारी  के बाद हुए रिहा

खाद्य विभाग की अनियमिता को लेकर मीडिया में  खबर आएगी. उस पर भी कार्यवाही की बात की है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button