Chhattisgarh
Chhattisgarh में 3 दिन का राजकीय शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा मोतीलाल वोरा का अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद विधानसभा स्थगित


रायपुर। (Chhattisgarh) पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान प्रदेश में कोई भी शासकीय आयोजन नहीं होगा। (Chhattisgarh) वहीं राष्ट्रीय झंडा झुका रहेंगा। प्रदेश में कोई सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम इस दौरान नहीं होगा।
Bank Closed: इस हफ्ते से 3 दिन बंद रहेगा बैंक, जल्द निपटा ले जरूरी काम, ये हैं वजह
(Chhattisgarh) उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र का कल दूसरा दिन है, संभवतः वोरा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम बाद कल विधानसभा स्थगित की जा सकता है।
Major thankies for the blog post. Great.
Major thanks for the article.Much thanks again. Fantastic.
Utterly composed subject material, thanks for selective information. “No human thing is of serious importance.” by Plato.