Bank Closed: इस हफ्ते से 3 दिन बंद रहेगा बैंक, जल्द निपटा ले जरूरी काम, ये हैं वजह


नई दिल्ली। (Bank Closed) अगर आपको बैंक का कोई जरूर काम है तो उसे जल्द निपटा लें. क्यों कि गुरूवार के बाद से बैंक 3 दिन बंद रहेगा. इस लिए सारे जरूरी काम आप गुरूवार तक खत्म कर लें.
4 दिन लगातार बंद रहेगे बैक
(Bank Closed) असल में बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इस बार 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है. (Bank Closed) इसके बाद रविवार को साप्ताहिक अवकाश है.
25 दिसंबर को यानी इस बार शुक्रवार को क्रिसमस का त्योहार है जिस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है. तो इस तरह लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे.
31 दिसंबर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का अंतिम तारीख
31 दिसंबर को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट भी है. इसलिए अगर आपको बैंक से कोई डॉक्यूमेंट चाहिए या कोई अन्य जरूरी काम है तो उसके लिए अभी से मुस्तैद रहना सही रहेगा.
Ambikapur: राशन लेने अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं, शहर की जनता को आसानी से मिलेगा राशन, कैसे जानिए
इनकम टैक्स रिटर्न के लिए ही आपको बैंक स्टेटमेंट, ब्याज आय का सर्टिफिकेट, फॉर्म 26एएस जैसे कई तरह के दस्तावेज अपने बैंक से लेने पड़ सकते हैं.
Looking forward to reading more. Great article.Thanks Again.
Im obliged for the article.Really thank you! Really Cool.
Great write-up, I’m normal visitor of one’s blog, maintain up the excellent operate, and It’s going to be a regular visitor for a long time.
Muchos Gracias for your blog article.Thanks Again.