जगदलपुर

Jagdalpur: जंगल में चल रहा था जुए का खेल, पहुंची पुलिस…फिर जो हुआ…Video

बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Jagdalpur) कोतवाली पुलिस ने आसना जंगल में जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को रंगे हाथ धर दबोचा है। आरोपियों के पास से 42 हजार 690 नगर सहित 5 मोटरसाइकिल व 7 मोबाइल भी बरामद कर ली गई है।

Accident: 108 एंबुलेंस दुर्घटना का शिकार, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चालक को आई हल्की चोंटे

(Jagdalpur) सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया है कि मुखबिर के द्वारा आसना जंगल में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली थी।(Jagdalpur)  जिसके बाद एक टीम तैयार कर मौके पर रवाना किया गया। आसना जंगल के बीच कुछ लोग ताश पत्ती के साथ जुआ खेल रहे थे। पुलिस की टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए जुआ खेलते हुए सभी 7 लोगों को मौके पर पकड़ा। इनसे प्राप्त हुई नगद राशि सहित अन्य सामान पुलिस ने जप्त कर लिया।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस थाने में लाया गया, यहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल जुआ खेलने वालों के नाम मनीराम मौर्य निवासी कुमारपारा, मंथन पुजारी निवासी उन्नाव पुजारी पारा, पवन त्रिपाठी निवासी समुंद्र चौक, अभिषेक नेगी निवासी पुलिस लाइन परपा, अंकित पटवा निवासी हाटकचोरा, संदीप सिंह निवासी अंबेडकर चौक नयामुंड व वेद कुमार धनकर निवासी पांचवी बटालियन कंगोली है। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Jagdalpur: 7 जुआरी गिरफ्तार, जुआ खेलते पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Jagdalpur) कोतवाली पुलिस ने आसना जंगल में जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को रंगे हाथ धर दबोचा है। आरोपियों के पास से 42 हजार 690 नगर सहित 5 मोटरसाइकिल व 7 मोबाइल भी बरामद कर ली गई है।

(Jagdalpur) सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया है कि मुखबिर के द्वारा आसना जंगल में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली थी।(Jagdalpur)  जिसके बाद एक टीम तैयार कर मौके पर रवाना किया गया। आसना जंगल के बीच कुछ लोग ताश पत्ती के साथ जुआ खेल रहे थे। पुलिस की टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए जुआ खेलते हुए सभी 7 लोगों को मौके पर पकड़ा। इनसे प्राप्त हुई नगद राशि सहित अन्य सामान पुलिस ने जप्त कर लिया।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस थाने में लाया गया, यहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल जुआ खेलने वालों के नाम मनीराम मौर्य निवासी कुमारपारा, मंथन पुजारी निवासी उन्नाव पुजारी पारा, पवन त्रिपाठी निवासी समुंद्र चौक, अभिषेक नेगी निवासी पुलिस लाइन परपा, अंकित पटवा निवासी हाटकचोरा, संदीप सिंह निवासी अंबेडकर चौक नयामुंड व वेद कुमार धनकर निवासी पांचवी बटालियन कंगोली है। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

बाईट हेमसागर सिदार CSP

Related Articles

Back to top button