छत्तीसगढ़सूरजपुर

हार्न वाले बाबा : यहां से गुजरने वाले हर वाहन का चालक बजाता है हार्न, नहीं बजाने पर क्या होने का रहता है अंदेशा… पढ़िए..

अंकित सोनी@सूरजपुर। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, और देश भर से कई धामों के आस्था की अनेकों तस्वीरें भी सामने आ रही है,, इन्हीं तस्वीरों के बीच एक धाम के मान्यताओं और श्रद्धालुओं के आस्था की तस्वीर दिखाते हैं, जिसके लिए आपको ले चलते है सूरजपुर के शिवरिया धाम,,,  

जानकारी के मुताबिक सूरजपुर से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे यह बाबा शिवरिया का धाम है। जहां की मान्यता है कि जिसने भी सच्चे मन से बाबा के दर पर माथा टेका है, उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती हैं। यूं तो यहां पूरे साल लोगों का इस धाम पर हुजूम उमड़ा रहता है, लेकिन इस धाम से जुड़ी एक प्रचीन मान्यता यह भी है जो भी धाम के सामने से जो वाहन गुजरते है वह हॉर्न बजाकर ही गुजरते है ।

 हॉर्न बजा कर निकलते है वाहन 

हॉर्न बजाकर निकलते वाहनों को आपने देखा, दरअसल यह हॉर्न बजाकर लोग बाबा से अपनी और वाहन की रक्षा करने की मन्नत मांग रहे हैं, लोगों का यह मानना है कि हॉर्न बजाकर गुजरने से उनके साथ वाहन की भी सुरक्षा बाबा खुद करते हैं। अगर ऐसा नहीं करते है तो कोई अनहोनी हो जाती है। कई बार बीना हॉर्न बजाए गुजरे लोगों की सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है इसलिए  जो भी लोग सामने से गुजरते हैं तो हार्न जरूर बजाते हैं ।

 धाम से वाहन के हॉर्न का एक अलग नाता

जहां इस धाम से वाहन के हॉर्न का एक अलग नाता है।  वही इस धाम में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। साथ ही इस धाम में चढ़ाएं गए प्रसाद को भक्त ना तो घर लेकर जाते हैं ना ही इस धाम के प्रसाद को महिलाएं ग्रहण कर सकती है, जो भी प्रसाद धाम पर चढ़ाया जाता है। उसे घर पहुंचने से पहले ही ग्रहण कर खत्म करना होता है या किसी अन्य पुरुष को दे दिया जाता है। शिवरिया बाबा के दरबार में सूरजपुर जिले के साथ आस पास के राज्यों से भी लोग अपनी मन्नतों को लेकर नारियल रख धरना देते हैं और मन्नन्त पूरी हो जाने पर फिर यहां अपने श्रद्धा के हिसाब से प्रसाद लेकर पहुंचते हैं।

बहरहाल वर्षों से खुले आसमान के नीचे विराजे बाबा शिवरिया की मान्यता, श्रद्धालुओं में आस्था का रूप ले चुकी है और चैत्र नवरात्र में  उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़ शिवरिया बाबा की महिमा को बयां करता नजर आ रहा।

Related Articles

छत्तीसगढ़सूरजपुर

हार्न वाले बाबा : यहां से गुजरने वाले हर वाहन का चालक बजाता है हार्न, नहीं बजाने पर क्या होने का रहता है अंदेशा… पढ़िए..

अंकित सोनी@सूरजपुर। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, और देश भर से कई धामों के आस्था की अनेकों तस्वीरें भी सामने आ रही है,, इन्हीं तस्वीरों के बीच एक धाम के मान्यताओं और श्रद्धालुओं के आस्था की तस्वीर दिखाते हैं, जिसके लिए आपको ले चलते है सूरजपुर के शिवरिया धाम,,,  

जानकारी के मुताबिक सूरजपुर से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे यह बाबा शिवरिया का धाम है। जहां की मान्यता है कि जिसने भी सच्चे मन से बाबा के दर पर माथा टेका है, उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती हैं। यूं तो यहां पूरे साल लोगों का इस धाम पर हुजूम उमड़ा रहता है, लेकिन इस धाम से जुड़ी एक प्रचीन मान्यता यह भी है जो भी धाम के सामने से जो वाहन गुजरते है वह हॉर्न बजाकर ही गुजरते है ।

 हॉर्न बजा कर निकलते है वाहन 

हॉर्न बजाकर निकलते वाहनों को आपने देखा, दरअसल यह हॉर्न बजाकर लोग बाबा से अपनी और वाहन की रक्षा करने की मन्नत मांग रहे हैं, लोगों का यह मानना है कि हॉर्न बजाकर गुजरने से उनके साथ वाहन की भी सुरक्षा बाबा खुद करते हैं। अगर ऐसा नहीं करते है तो कोई अनहोनी हो जाती है। कई बार बीना हॉर्न बजाए गुजरे लोगों की सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है इसलिए  जो भी लोग सामने से गुजरते हैं तो हार्न जरूर बजाते हैं ।

 धाम से वाहन के हॉर्न का एक अलग नाता

जहां इस धाम से वाहन के हॉर्न का एक अलग नाता है।  वही इस धाम में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। साथ ही इस धाम में चढ़ाएं गए प्रसाद को भक्त ना तो घर लेकर जाते हैं ना ही इस धाम के प्रसाद को महिलाएं ग्रहण कर सकती है, जो भी प्रसाद धाम पर चढ़ाया जाता है। उसे घर पहुंचने से पहले ही ग्रहण कर खत्म करना होता है या किसी अन्य पुरुष को दे दिया जाता है। शिवरिया बाबा के दरबार में सूरजपुर जिले के साथ आस पास के राज्यों से भी लोग अपनी मन्नतों को लेकर नारियल रख धरना देते हैं और मन्नन्त पूरी हो जाने पर फिर यहां अपने श्रद्धा के हिसाब से प्रसाद लेकर पहुंचते हैं।

बहरहाल वर्षों से खुले आसमान के नीचे विराजे बाबा शिवरिया की मान्यता, श्रद्धालुओं में आस्था का रूप ले चुकी है और चैत्र नवरात्र में  उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़ शिवरिया बाबा की महिमा को बयां करता नजर आ रहा।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: