राजनीति

By Election 2020: मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर ‌बीजेपी ने कसी कमर, ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी, प्रेसवार्ता में अमर अग्रवाल ने कही ये बात

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (By Election 2020) मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है क्षेत्र में कांग्रेस और जेसीसीजे के बाद अब बीजेपी मरवाही में लगातार मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ले रही हैं। चुनाव प्रभारी बनने के बाद अमर अग्रवाल तीसरी बार मरवाही दौरे में पहुंचे। जहां एक ही दिन में कई ताबड़तोड़ बैठक ली।(By Election 2020)  मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।

(By Election 2020) वही बैठक के बाद बीजेपी के मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल प्रेस वार्ता की ।है जिसमें कांग्रेस के प्रति मरवाही की जनता में आक्रोश होने के बात कहीं और इस मरवाही विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश सरकार के द्वारा केंद्र सरकार योजनाओं को बंद करने सहित कई मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेंगे।

Lockdown: शहर में सन्नाटा, बेवजह घूमने वालों को कराया उठक- बैठक, देखिए ये Video

प्रेस वार्ता में अमर अग्रवाल ने मरवाही में जेसीसी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जेसीसी पार्टी के प्रति पहले मरवाही के जनता का लगाव था लेकिन वर्तमान में अब कोई लगाव नही है वहीं बीस साल से बीजेपी के मरवाही हारने पर कहा कि 15 सालों तक बीजेपी की सरकार जरूर रही है पर मरवाही में  अजीत जोगी से व्यक्तिगत लगाव की वजह से हमारा विधायक नही बना फिर भी हमारी यहां उपलब्धियां रही है हालांकि इस मरवाही विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की बात कहते हुए मरवाही में बीजेपी की विधायक बनने की दावा ठोक रही है.

Related Articles

Back to top button