जांजगीर-चांपा

Lockdown: शहर में सन्नाटा, बेवजह घूमने वालों को कराया उठक- बैठक, देखिए ये Video

लाला उपाध्याय@जांजीगीर-चांपा। (Lockdown) जिले के नगर सक्ति में  28  सितम्बर  के शाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीएस मरकाम, नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना नगर के अग्रसेन चौक पर स्वयं बैरिकेट्स के सामने आने जाने वाले लोगों को रोक कर कार्यवाही करते हुए नजर आए. वहीं स्वास्थ्य संबंधित इलाज हेतु लोगों को ही केवल आने जाने की अनुमति दी गई. (Lockdown)पूरे नगर में राजस्व एवं पुलिस विभाग की चाक-चौबंद व्यवस्था से नगर पूरी तरह से सुनसान नजर आ रहा है.

(Lockdown)अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  शोभराज अग्रवाल के द्वारा  अपने पूरी  पुलिस टीम के साथ नगर  में  मोटरसाइकिल से भ्रमण करते हुए नगर के चारों ओर बने बैरिकेट्स  का निरीक्षण किया गया. साथ ही बेवजह घूमने वालों के  ऊपर कार्यवाही की गई.  पुलिस टीम के द्वारा नगर के सभी चौक-चौराहों पर भ्रमण किया गया. कई जगहों पर बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई. साथ ही बिना मास्क घूमते हुए पाए जाने पर नगर पालिका द्वारा चालान काटा गया. कई लोगों को दंड स्वरूप  उठक – बैठक कराया गया. उन्हें सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि दोबारा मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Corona: पूर्व खाद्य मंत्री एवं वर्तमान विधायक की पत्नी की मौत, कोरोना से थी संक्रमित, देर रात थमी सांसे
25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन घोषित

कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये जिला प्रशासन के द्वारा 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. नगर के चौक चौराहे पर बेरिकेटिंग कर कर्मचारियों को तैनात कर शख्त हिदायत दिया गया है. मगर इस बार चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते  बेवजह घर से बाहर निकलने वाले  व्यक्ति नजर नहीं आ रहे. अगर कहीं कोई बेवजह घूमते नजर आ रहा है. तो उस पर कार्यवाही करते हुए चालान तथा वाहनों की जब्ती बनाने का कार्य पुलिस द्वारा किया जा रहा है.  इसी कारण से नगर की सड़कें सुनी नजर आ रही है और लोग लाक डाउन का पालन करते नज़र  आ  रहे हैं 

इस संबंध में अनु विभागीय अधिकारी राजस्व बीएस मरकाम के द्वारा बताया गया कि नगर में पूरी तरह से चारों और बैरिकेट्स  लगाए गए हैं केवल स्वास्थ्य संबंधित लोगों को ही आना-जाना दिया जा रहा है और सघन वाहनों की जांच की जा रही है किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है

Related Articles

Back to top button