छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

उफान पर नदी-नाले, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी

कमलेश हिरा@पखांजूर। जिले में मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर है..इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं..ऐसा ही वीडियो कांकेर जिले के पंखाजूर से सामने आया है…जहां लोग अपनी जान की परवाह किए बिना नदी पार कर रहे हैं…ये कोई और नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी है…जो बेचाघाट कुटरी नदी पार कर रहे हैं. बता दें कि बस्तर क्षेत्र में कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है….लगातार हो रही बारिश से पानी पुल से ऊपर बह रहा है…जिससे कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं…वहीं आने वाले दिनों में भी इसी तरह के मौसम होने की जानकारी मिल रही है..

Related Articles

Back to top button