
रायपुर। (Raipur) कारोबारी अपहरण मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के घटना के कुछ घंटों के भीतर ही पकड़ लिया है। (Raipur) आरोपियों की पहचान हिमांशु शर्मा, सार्थक डे, निखिल चंद्राकर, हर्ष शर्मा और रितेश शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में प्रॉपर्टी डीलर की किडनेंपिग की गई थी।
कारोबारी ने खुद थाने पहुंचकर लिखवाई थी रिपोर्ट
(Raipur) गौरतलब है कि कारोबारी ने खुद गोल बाजार थाने पहुंचकर अपहरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। कारोबारी ने अपने शिकायत में बताया कि 27 नवंबर की रात कॉम्प्लेक्स को चेक करने गया था। तभी स्विफ्ट कार सवार दो युवक कॉम्पलेक्स निवासियों से विवाद कर रहे थे। उसे छुड़ाने की कोशिश की तो युवक कारोबारी से पिटाई करने लगे। पिटाई करते हुए अमलेश्वर की ओर ले गया। जहां सूनसान मकान में कैद कर दिया। आरोपियों ने कहा कि घर से पहले 50 हजार मंगाओं तो ही छो़ड़ेगे।
नदी पर ढाबे पैसा लेकर पहुंची बहन
युवक विवेक गुप्ता ने बताया है कि नदी पार ढाबे पर युवक की बहन को पचास हजार के साथ बुलाया गया। अपहरणकर्ताओं ने युवक को ढाबे के पास खडा रखा था, भीड़ बढ़ने की वजह से अचानक अपहरणकर्ता ग़ायब हो गए। वहीं युवक अपनी बहन माँ और चचेरे भाई के ढाबा पहुँचने पर उनके साथ वापस आ गया।
Bijapur: आरक्षक ने की खुदकुशी, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली, मानसिक तनाव में था जवान
27 नवंबर को थाने में दर्ज हुआ शिकायत
फिर 27 नवंबर को गोलबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चंद घंटों के भीतर सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।