देश - विदेश
पटरी से उतरी रेलगाड़ी, रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त, हटिया और गोड्डा एक्सप्रेस रद्द
रांची

जिले में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इसकी वजह से रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस वजह से इस ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। पिछले कुछ महीनों में ट्रेनों के बेपटरी होने के कई मामले सामने आए हैं। मामला झारखंड के सरायकेला का है।
यह रेल हादसा झारखंड के सरायकेला जिले के चांडिल में हुआ। चांडिल स्टेशन के पास सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब तेज आवाज के साथ मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने की वजह से टाटानगर स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई। हटिया एक्सप्रेस और गोड्डा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।