Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेशक्राईम

Arrest: जुए की लत ने की जिंदगी बर्बाद, 5 स्टार होटल का सेफ निकला चेन स्नेचर, 10 से अधिक अपराधिक मामलों में था शामिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। (Arrest)  पांच सितारा होटल में सेफ के पद पर कार्यरत युवक को महिलाओं से सोने की चेन की झपटमारी समेत 10 से अधिक अपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि संगम विहार के निवासी हरीश उर्फ मून (35) और चोरी का माल खरीदने के आरोपी राजेंद्र अग्रवाल नामक ज्वैलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही दक्षिणी दिल्ली के महरौली, नेब सराय, संगम विहार, अंबेडकर नगर और डिगड़ी थाना क्षेत्रों में शाम-सुबह शाम राह चलती महिलाओं से सोने की चेन और कीमती मोबाइल झपटमारी एवं चोरी के 14 मामले सुलझाने का दावा किया है।

(Arrest)  दक्षिण दिल्ली के स्पेशल स्टाफ (ऑपरेशन) के सहायक पुलिस कमिश्नर बीजेंद्र सिंह बिधूड़ी की देखरेख में हवलदार संजय तथा सिपाही अखिलेश और संदीप के एक दल ने एक सूचना के आधार पर हरीश उर्फ नेब सराय क्षेत्र में एमबी रोड पर एसडीएम ऑफिस के पास मंगलवार रात गिरफ्तार किया। इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस दल हमला करने की कोशिश कर भागने की फिराक में था लेकिन उसे पकड़ लिया गया पुलिस ने उसके पास से .32 बोर का एक पिस्तौल बरामद किया है। जांच के दौरान उसकी निशानदेही पर सोने की चार चेन और चार मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ में पता चला उसने महरौली, नेब सराय ,अंबेडकर नगर, संगम विहार और टिकरी थाना क्षेत्रों में झपटमारी 14 वारदातों को अंजाम दिया था । वह सुबह-शाम अपने कार्यालय काम पर जा रही महिलाओं और घर लौट रही महिलाओं को निशाना बनाता था। यह शातिर झपटमार बाद आपको अंजाम देने के बाद खुद ‘चोर चोर’ ‘पकड़ो-पकड़ो’का शोर मचाकर मौके से और भाग जाता था।

(Arrest)  जांच में पता चला कि उसने 2006 में दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस से स्नातक किया था । इसी साल उसने दिल्ली के पूसा से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की थी। वह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक पांच सितारा होटल में बावर्ची का काम कर.रहा था।

जुआ खेलने की आदत के कारण अपराध में रखा दुनिया

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ऑनलाइन जुआ खेलने की आदत के कारण अपराध की दुनिया में आ गया। वह में ‘सट्टा किंग’ नाम नामक मोबाइल एप पर जुआ खेलता था। शुरू में उसे आर्थिक लाभ हुआ और इसके बाद उसे इस की लत लग गई। कर्ज लेकर वह जुआ खेलने खेलेगा । इस वजह से वह कर्ज में और डूबता चला गया। इससे निकालने के लिए उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा अपने तेज धावक की तरह दौड़ने की क्षमता का इस्तमाल करते हुए अपराधिक कारनामों को अंजाम देने लगा।

पुलिस ने हरीश से चोरी और झपटमारी की सोने की चेन खरीदने का आरोपी संगम विहार का निवासी राजेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। वह मूल रुप से राजस्थान का निवासी है और काफी सालों से दिल्ली में रह रहा है

Related Articles

Back to top button