Accident: सड़क हादसे में जिंदा जला व्यापारी का परिवार, हादसे में पति-पत्नी सहित उनकी 3 बेटियों की मौत, शादी समारोह से देर रात लौट रहे थे वापस

राजनांदगांव। शहर में गुरुवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में व्यापारी का परिवार जिंदा जल गया। हादसा तेज रफ्तार कार के पुलिया से टकराने के चलते हुआ। इसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में पति-पत्नी सहित उनकी 3 बेटियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर देर रात ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं सुबह फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी सुभाष कोचर अपनी पत्नी कांति कोचर और तीन बेटियों भावना कोचर, वृद्धि कोचर और पूजा कोचर के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से सभी देर रात करीब 2 बजे ऑल्टो कार में लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह क्षेत्र में ग्राम सिंगारपुर के पास कार में अचानक आग लग गई। इसके चलते किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। वहीं शुक्रवार सुबह से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।