पाकिस्तान की जीत के झूठे दावों का पर्दाफाश, नजम सेठी का बड़ा खुलासा

दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत से हुए संघर्ष को लेकर पाकिस्तान सरकार और सेना लगातार अपनी जीत के झूठे दावे कर रही है। लेकिन अब इन दावों का पर्दाफाश पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व पीएम नवाज शरीफ के करीबी नजम सेठी ने कर दिया है।
समा टीवी पर दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की सेना भारत की मिसाइलें रोकने में पूरी तरह विफल रही। भारत ने लगातार मिसाइलें दागीं और पाकिस्तानी मिलिट्री बेस तबाह होते गए, जबकि सेना कोई जवाबी कार्रवाई नहीं कर पाई।
सेठी ने पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी बताते हुए कहा कि देश के पास एयर डिफेंस सिस्टम ही नहीं है। भारत की मिसाइलें सीधे एयर बेस तक पहुंचीं और पाकिस्तान की सेना बेबस नजर आई। उन्होंने भारत के S-400 और एडवांस डिफेंस तकनीक का भी जिक्र किया और कहा कि पाकिस्तान के पास ऐसी कोई क्षमता नहीं है। बता दें कि भारत ने पाकिस्तानी एयर डिफेंस HQ-9 को भी तबाह कर दिया था, जिसे चीन ने मुहैया कराया था।
इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सेठी साफ कहते हैं कि पाकिस्तान भारत को कोई बड़ा जवाब नहीं दे सका। यही वजह है कि जीत के पाकिस्तानी दावे अब सवालों के घेरे में हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने सामरिक बढ़त हासिल कर ली है और पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर साबित हो रही है।
सेठी ने चेतावनी दी कि अगर भारत ने लाहौर में घुसपैठ की, कराची बंदरगाह पर कब्जा किया या सिंधु जल संधि तोड़ी तो पाकिस्तान परमाणु हथियार इस्तेमाल कर सकता है। इससे पहले पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर भी अमेरिका में भारत को परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं।