Raipur: चाकू से ताबड़तोड़ हमला, मामूली विवाद में ठेकेदार के बेटे ने मजदूर पर किया चाकू से वार, मौत


रायपुर। (Raipur) राजधानी में फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहां एक ठेकेदार ने अपने पुत्र और उसके साथियों के साथ मिलकर मजदूर को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात में एक नाबालिग आरोपी भी शामिल है। वहीं बाकी आरोपी फरार है। जिनकी तलाश जारी है।
Crime News: ससुर ने की बहू की हत्या, पारिवारिक विवाद बनी वजह, जेल के सलाखों के पीछे आरोपी ससुर
(Raipur) जानकारी के मुताबिक मामला पुरानी बस्ती भाटागांव स्थित ढेबर सिटी का है। जहां आरोपी ठेकेदार लक्ष्मी रजक ढेबर सिटी भाठागांव में रोड का निर्माण कार्य करा रहा है। इस दौरान शाम के करीब रेत आने में देरी हो गई। जिसके बाद मजदूर चंद्रहास साहू का ठेकेदार से विवाद हो गया। (Raipur) इतने में ठेकेदार का बेटा और साथी मौके पर पहुंच गए। विवाद के बीच ठेकेदार का बेटा मजदूर पर चाकू से वार कर दिया। घटना के बाद मजदूर लहूलुहान हालत में जमीन पर ही जा गिरा।
CPI ने कहा- दुगली आगजनी कांड में लीपापोती का प्रयास
वारदात के बाद मजदूर को जमीन पर तड़पता छोड़ आरोपी भाग निकले। जहां आसपास के लोगों की सहायता से मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पीड़ित मजदूर की मौत हो । जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने इसकी शिकायत पुरानी बस्ती थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने ठेकेदार और उसके पुत्र व अन्य के खिलाफ 34 आईपीसी, 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
erectile dysfunction when quitting drinking
erectile dementia
erectile reverser
erectile food
top erectile dysfunction physicians
erectile rings