

रायपुर। (Raipur) आज जीआरपी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की। आरोपियों के पास से 22 किलो मादक पदार्थ बरामद किया। जिसकी कीमत 1.10 लाख के करीब आंकी जा रही है। (Raipur) दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
(Raipur) मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान (21) वर्षीय करन गोंड और (19) वर्षीय विक्की चावड़िया के रूप में हुई है। जो कि मध्यप्रदेश के निवासी है। बताया जा रहा है दोनों आरोपी गांजा को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे।
तभी जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन स्थित मंदिर के पास से दोनों युवकों को पकड़ा। आरोपियों की बैग की तलाशी लेने पर उसमें 12 किलो गांजा मिला। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
I actually wanted to develop a brief comment in order to say thanks to you for all the remarkable advice you are sharing here. My time consuming internet investigation has finally been compensated with professional strategies to talk about with my friends and classmates. I would assert that most of us site visitors actually are quite lucky to live in a remarkable site with so many special people with very helpful solutions. I feel really privileged to have seen your website and look forward to plenty of more amazing times reading here. Thanks once again for everything.