देश - विदेश
Farmer Protest: बंद हुआ फेसबुक पेज, किसानों को लगा तगड़ा झटका, इंस्टाग्राम अकाउंट कर रहा प्रॉब्लम


नई दिल्ली। (Farmer Protest) कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध जारी है. सोशल मीडिया पर भी किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इसी बीत हालांकि रविवार देर शाम किसान एकता मोर्चा का फेसबुक पेज अचानक बन्द हो गया।
(Farmer Protest) इतना ही नहीं किसान मोर्चा के इंस्टाग्राम अकॉउंट भी नही खुल रहा। इन दोनों सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुल मिलाकर 1.50 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर्स थे और ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा था। किसान मोर्चा के इंस्टाग्राम अकाउंट भी नही खुल रहा। (Farmer Protest) इधर किसानों का आरोप है कि सरकार हमारी आवाज दबा रही है।
ऐसे में सोशल मीडिया के जरिये अपनी आवाज देश-विदेश तक पहुंचा रहे आंदोलनरत किसानों ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। वहीं फेसबुक के फैसले को लेकर बैठक कर आगे की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
Great write-up, I’m normal visitor of one’s blog, maintain up the nice operate, and It’s going to be a regular visitor for a long time.
tinder website , tindr https://tinderdatingsiteus.com/