जांजगीर-चांपा

Janjgir-Champa: जिला पंचायत सीईओ की समीक्षा बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिये ये निर्देश

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा।(Janjgir-Champa) जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल के द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गौठान में ग्रामीण आजीविका केंद्र स्थापित करने तथा आदर्श गठान विकसित करने हेतु विकासखंड स्तर पर बैठक रखी गई थी ।

(Janjgir-Champa) बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल के द्वारा बताया कि सक्ती विकासखंड अंतर्गत पांच आदर्श गोठान का चयन किया गया है।

Corona: फिर बढ़ रही मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में 50 हजार से अधिक नए केस, इतने मरीजों की मौत

(Janjgir-Champa)  जिसमें गौठान के सभी घटकों का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है चारागाह विकास के तहत गोधन हेतु चारा का उत्पादन किया गया है एवं स्व सहायता समूह के द्वारा आजीवीका संवर्धन कार्य दिए जा रहे हैं।

Mahasamund: हो जाएं सावधान! अगर खेत में जलाया अवशिष्ट पदार्थ, तो लगेगा भारी भरकम जुर्माना…पढ़िए पूरी खबर

साथ ही साथ वर्मी कंपोस्ट खाद का उत्पादन किया जा रहा है गौठानो में आजीविका केंद्र स्थापित नहीं हुआ होगा तो तत्काल उस गौठान मैं निर्माण कराने संबंधित दिशा निर्देश जनपद सीईओ को दिए गए।

अग्रवाल ने कहा कि समूह द्वारा आजीविका के लिए अनेकों प्रकार के कार्य कर आजीविका चला सकते हैं जिसमें गौठान के गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद दीया गुल्लक देवी देवताओं की सुंदर प्रतिमा तथा सांस्कृतिक कलाकृति बनाकर भी लाभ अर्जित किया जा सकता है

इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि  शक्ति विकासखंड के 6  गौठान को मॉडल गठान के लिए चयनित किया गया है। ईश्वर थानों में अधिक से अधिक समूहों को किस तरह से लाभ अर्जित करने के लिए  रूपरेखा बनाई गई है। ताकि उठान के समूह ज्यादा से ज्यादा लाभ अर्जित कर सकें और जिले में सबसे टॉप यह 6  गौठान मॉडल के रूप में विकसित हो सके।

Related Articles

Back to top button