राजनांदगांव

Accident: परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में 2 भाईयों की मौत, मवेशी के बचाने को चक्कर में अनियंत्रित हुई कार

राजनांदगांव। दर्दनाक सड़क हादसे (Accident) में एक ही परिवार के 2 बेटों की मौत हो गई. हादसा खैरागढ़ के ठेलकाडीह में हुआ है. घटना सुबह 8 बजे के आसपास की है. दो नाबालिग राहुल देशलहरे और मयंक देशलहरे कार में पेट्रोल डलवाकर लौट रहे थे. कार की गति तेज थी. इस दौरान अचानक रास्ते में मवेशी आ गया. उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी सामने से दो भागों में बंट गई. दोनों ही भाई गाड़ी में फंस गए थे. ग्रामीण और पुलिस की मदद से दोनों को निकालकर खैरागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति अधिक थी. जिसकी वजह से चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया. कार में सवार युवकों ने मवेशी को बचाने के लिए जोर से ब्रेक दबाया. कार घसीटती हुई पेड़ में जाकर धस गई. मृतकों की उम्र 16 से 17 वर्ष है.

Related Articles

Back to top button