अन्यगरियाबंद

District Panchayat President became Messiah: दो परिवार के बीच मसीहा बनकर पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष, इलाज़ करवाने का उठाया बीड़ा

रवि तिवारी@देवभोग। (District Panchayat President became Messiah) जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर दो परिवार के लिए मशीहा बनकर पीड़ितों के घर तक पहुँची हैं। दसअसल जिला पंचायत अध्यक्ष को पता चला था कि झरगॉव के अभिराम चक्रधारी पिछले पांच महीने से बिस्तर पर ही लेते हुए हैं। उन्हें लकवा की शिकायत होने के बाद उनके कमर के नीचे का हिस्सा काम नहीं कर रहा हैं।

जिसके चलते अभिराम बहुत ज्यादा परेशान है और पूरा दिन बिस्तर पर ही काटने को मजबूर हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष अभिराम के घर पहुँची,इसके बाद बुजुर्ग से वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के बाद मौके पर ही चिकित्सकों की टीम से चर्चा कर जल्द ही उचित कदम उठाने को कहा। इसी तरह झरगॉव में एक अन्य मामले में स्मृति को जानकारी मिली थी कि संतोष कुमार बीसी जो कि 12वी कक्षा में अध्ययनरत हैं।

(District Panchayat President became Messiah)वहीं संतोष के पैरों में ताकत नहीं होने से वह बैठने के बाद खुद से खड़ा नहीं हो सक रहा हैं। मामले में स्मृति ने संतोष के घर पहुँचकर परिजनों से मामले की पृरी जानकारी लेने के बाद मौके से ही सीएमएचओ डॉक्टर एन आर नवरत्न से चर्चा की। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि तत्काल टीम भेजकर अभिराम औऱ संतोष की जांच कर जल्द ही उचित कदम उठाए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आमजनों की सेवा के लिए वे चौबीसों घण्टे तैयार हैं,ऐसे में जहाँ भी आमजनों को उनकी जरूरत महसूस हो,वे तत्काल उन्हें समस्या से अवगत करवा सकते है,तुरन्त जरूरतमन्दों की मदद की जाएगी।

कार्यकर्ताओं को निर्देश,आमजनों की समस्या से तत्काल करवाये अवगत

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने अपने कार्यकर्ताओं को भी निर्देशित किया है कि आमजनों की समस्याओं से तत्काल उन्हें अवगत करवाये। स्मृति ने कार्यकर्ताओं से कहा हैं कि राशनकार्ड के साथ ही आमजनों को आ रही हर समस्याओं से अवगत करवाइए, तत्काल आमजनों की समस्या का हल किया जाएगा। स्मृति ने कहा कि आमजनों के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं हम,ऐसे में हमारी पहली प्राथमिकता उनकी समस्याओं को हल करना है।

Related Articles

Back to top button