छत्तीसगढ़मुंगेली

500 रुपए को लेकर विवाद…अधेड़ को उतारा मौत के घाट…दो आरोपी गिरफ्तार

नवनीत शुक्ला@मुंगेली। बीते दिनों फास्टरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेढ़ाधौरा में एक अधेड़ की लाश मिली थी, जिसका खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिक्षक मुंगेली के द्वारा किया गया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हंसराम जांगड़े 70 वर्ष पिता समेदास जांगड़े निवासी ग्राम अनन्तपुर 22 फरवरी को मुंगेली तीवरा बेचने गया था जो घर वापस नही लौटा। परिजनों ने गुम इंसान की सूचना थाने दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस पतासाजी में जुटी थी । मुखबिर से प्राप्त सूचना शराब के लिए 500 रूपए को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें पतासाजी के दौरान संदेही अमरदीप उर्फ दीपू बघेल एवं रितेश उर्फ भोलू दोनों निवासी लछनपुर के साथ मृतक को शराब दुकान से साथ में मोटरसाईकल से जाना स्पष्ट हुआ। संदेही अमरदीप ऊर्फ दीपू बघेल को ग्राम लछनपुर से पकड़ा गया ।

Related Articles

Back to top button