धमतरी

Dhamtari: एक लापरवाही उजाड़ वीराने में तब्दील हुआ ये गार्डन, टूटे जंग लगे झूले और कबाड़ में पड़ी कलाकृतियां, पढ़िए

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले का एक शानदार गार्डन लापरवाही के कारण उजाड़ वीराने में तब्दील हो गया. सोंढुर बांध की तट पर एक पहाड़ी पर वन विभाग ने इस गार्डन को कुछ साल पहले बनाया था. यहां झरना, तालाब, फुलवारी, झूले, फिसल पट्टी और सीमेंट पत्थर के अनेक कलाकृतियां बनाई गई थी.

(Dhamtari) जाहिर है कि इसमें लाखों रुपये भी खर्च हुए. लेकिन एक बार बनाने के बाद न वन विभाग ने इसका ख्याल रखा, न बांध सम्हालने वाले जलसंसाधन विभाग ने. आज ये चमन पूरी तरह से उजाड़ पड़ा है. जंगली झाड़ियों के बीच टूटे जंग लगे झूले और बोर्ड दिखाई देते है. जिन्हें चोरों के लिए छोड़ दिया है.

Lockdown का असर, प्रशासन की सजगता, और शहर में पसरा सन्नाटा, देखिए लॉकडाउन का ये Video

(Dhamtari) कला कृतियां कबाड़ जैसी हो गई है.इस बगीचे के पहले और अब की दशा देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये जगह इतना खूबसूरत था. आज भी अगर इस गार्डन को फिर से संवार दिया जाए तो न सिर्फ पर्यटन बढ़ेगा. बल्कि स्थानीय लोगो को रोजगार भी मिलेगा. इस बारे में धमतरी कलेक्टर ने पूरी जानकारी मंगवाने कर फिर निर्णय लेने की बात कह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button