Dhamtari: खेत में चल रहा था जुआ का खेल…पुलिस की कार्रवाई…धरे गए 5 जुआरी


संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) दीपावली त्यौहार के बाद अब शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी जुआ का दौर बढ़ने लगेगा। खासकर खेत खार में जुआरी झुंड में बैठे दिखाई दे सकते हैं।मड़ई मेला के दौरान दूर क्षेत्रों में जुआ चलता रहता है। खेत चुनने का एक कारण यह भी है की पुलिस की दबिश पर वे आसानी से भाग जाते हैं ।लेकिन इस बार अर्जुनी पुलिस ने 5 जुआरियों को धर दबोचा है।
(Dhamtari)पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुरी बिजनापुरी के खार में जुआ चलने की सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रेड कार्रवाई की गई। (Dhamtari)मौके पर पांच जुआरी धरे गए।उनके कब्जे से 22500रु नगद, 2 दुपहिया वाहन, 4 मोबाइल जब्त किया गया।
थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि समीर साहू पिता भीखू साकरा रेलवे क्रॉसिंग के पास, प्रकाश सोनी पिता दयाराम सोनी रतन कॉलोनी महिमा सागर वार्ड, अर्जुन नायक पिता कानूराम स्वीपर कॉलोनी पोस्ट ऑफिस वार्ड,गौकरण साहू पिता श्यामलाल लिमतरा और अर्जुन चंद्राकर पिता छोटे लाल भोथली थाना कुरूद के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के अलावा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
434325 236986Hi this is somewhat of off topic but I was wondering if blogs use WYSIWYG editors or if you have to manually code with HTML. Im starting a weblog soon but have no coding understanding so I wanted to get guidance from someone with experience. Any help would be greatly appreciated! 316120