Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
जिलेबलरामपुर

Video: नक्सल प्रभावित ग्राम चुनचुना और पुंदाग के बीच तेजी से हो रहा सड़क निर्माण कार्य, सुरक्षा के लिए CRPF और पुलिस की टीम तैनात

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के दूरस्थ नक्सल प्रभावित ग्राम चुनचुना और पुंदाग तक बनने सड़क बनाई जा रही है। कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस और सीआरपीएफ की टीम तैनात की गई है।

सुरक्षा के लिहाज से बन्दरचुआ से 5 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगलों के बीच भुताही मोड़ पर CRPF और जिला पुलिस बल का दो संयुक्त कैम्प भी खोला गया है। ग्रामीण अब गांव तक बनने वाली सड़क को लेकर खुश नजर आ रहे हैं। तो वहीं जिले के कलेक्टर कुंन्दन कुमार ने कहा है कि जिले के नक्सल प्रभावित गांव चुनचुना और पुनदांग को सड़क से जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है ।

2001-02 में सड़क बनाने के लिए सर्वे का काम शुरू

जिले के सामरी इलाके में आजादी के बाद से अभी तक चुनचुना पंुदाग से लेकर पीपरढाबा तक सड़क नहीं बन पाई थी। इलाके के लोग खतरनाक पहाड़ी व घाट को पार कर किसी तरह सबाग पहंुचते थे पर बारिश में यह भी बंद हो जाता था। इस दौरान इलाके के लोगों के लिए झारखंड का बरगढ़ व भंडरिया का इलाका सहारा हाेता था। यहां सबसे पहले 2001-02 में सड़क बनाने सर्वे का काम शुरू किया पर नक्सल प्रभावित इलाका होने से यह काम नहीं हो पाया। सिर्फ कुसमी से चांदो के बीच किसी तरह सड़क बन पाई।

सड़क बनाने 15 करोड़ 60 लाख की मंजूरी

फिर 2016 मेंे तत्कालीन कलेक्टर अलेक्स पाल मेनन ने सड़क का सर्वे करा िरपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी। मंजूरी मिलने पर पीएमजीएसवाई को काम का जिम्मा सौंपा। करीब 25 किमी सड़क बनाने 15 करोड़ 60 लाख की मंजूरी मिली।

Related Articles

Back to top button