क्राईम
Crime: बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, सिर पर पत्थर से वार कर की हत्या


संदेश गुप्ता@धमतरी। (Crime) नगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आई। जहां (19) वर्षीय बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आरोपी फरार है।
(Crime) मिली जानकारी के अनुसार थाना नगरी क्षेत्रान्तर्गत खरखा गांव के निवासी सदाराम सोरी उम्र 19 वर्ष ने 19 दिसंबर की रात करीब 12 बजे पारिवारिक विवाद के चलते अपने पिता सुलाल सोरी 55 वर्षीय को सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दिया। (Crime) सूचना पर थाना नगरी में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के एक बेटे और एक बेटी है। पारिवारिक विवाद के चलते बेटा ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपी सदाराम घटना के बाद मौके से फरार है। पता तलाश की जा रही है।
viagra dosage standard yahoo answers viagra questions about viagra
canadian online pharmacies indian pharmacy online e d
pharmacy cheap specialty pharmacy medical pharmacy
cheapest pharmacy rx express pharmacy tops pharmacy
pharmacy today save on pharmacy discount pharmacy card
pharmacy online drugstore medicine for erectile pharmacy in canada
online pharmacies mens ed pills peoples drug store