क्राईम
Crime: 13 साल के बच्चे ने की 12 साल के मासूम की हत्या, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप


सूरत। (Crime) गुजरात के सूरत से दिलदहला देने वाली घटना सामने आ रही है. सूरत के पांडेसरा इलाके में 12 वर्षीय बच्चे की लाश भेस्तान की झाड़ियों में मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस को लाश के पास मजबूत लकड़ी का डंडा मिला.
(Crime) मरने वाले 12 वर्षीय बच्चे की हत्या एक 13 वर्षीय बच्चे द्वारा किए जाने का खुलासा हुआ है. मृतक बच्चे की लड़ाई आरोपी बच्चे के 8 साल के भाई के साथ हुई थी जहां अपशब्दों का प्रयोग हुआ.
Chhattisgarh: 20 वर्षों में सबसे अधिक धान खरीदी, इस वर्ष 92 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उपार्जन
(Crime) आरोपी बच्चे ने इसी का बदला लेने की लिए सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी को पकड़ लिया गया है. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
tadalafil generic: http://tadalafilonline20.com/ what is tadalafil