Chhattisgarh
Corona Update: 3 मरीजों ने तोड़ा दम, 210 नए मरीज मिले, 37 सौ के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट


रायपुर। (Corona Update) छत्तीसगढ़ में आज 186 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 210 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3741 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
(Corona Update) आज 186 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 7 हजार 525 संक्रमित हो गई है। (Corona Update) वहीं अब तक 2 लाख 99 हजार 494 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार 290 हो गई है।
I like this very much, it’s fluffy, it’s easy to take, very satisfied, vigorous girl [hey ha]
generic tadalafil united states: http://tadalafilonline20.com/ tadalafil online 20