Ambikapur में सीएमएचओ पीएस सिसोदिया ने लगाया पहला टीका, Video


शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) जिले में आज कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गयी है. सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक एवं सीएमएचओ पीएस सिसोदिया ने नवापारा स्थित वैक्सीनेशन केंद्र में टीका लगवाया. जिसके बाद अंबिकापुर नगर निगम के महापौर डॉ अजय तिर्की को टीका लगाया गया.
(Ambikapur) इधर टीका लगने के तुरंत बाद निगरानी सेंटर में रखा गया. सरगुज़ा में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 6800 डोज लाया गया है. (Ambikapur) जिसे स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाया जाएगा. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ज़िले में 6 केंद्र बनाए गए है.
इनमें 4 शहरी और 2 ग्रामीण क्षेत्र में है.वैक्सीनेशन के पहले दिन सभी केंद्रों में 100-100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. इन स्वास्थ्य केन्द्रों में सेल्फी जोन भी बनाया गया है. जहां स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीका लगवाकर सेल्फी जोन में सेल्फी लेते हुए भी नजर आ रहे है।
http://bio-catalyst.com/ – buy clindamycin
buy cefixime online
[url=http://bio-catalyst.com/]minocycline capsules[/url] stromectol tablets