छत्तीसगढ़बेमेतरा

छत्तीसगढ़ प्रांतीय सेन समाज का चुनाव संपन्न,  10 अक्टूबर को परिणाम होगा घोषित, त्रिकोणीय मुकाबला

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए दूसरे व अंतिम चरण का मतदान आज शनिवार को संपन्न हुआ । पहले चरण का मतदान 3 अक्टबूर को हुआ था। पहले चरण में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में वोट डाले गए हैं। मतदान केंद्र हर जिला मुख्लायल में बनाया गया है। दूसरे चरण में दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में वोट डाले  गये  समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी खम्हनलाल शांडिल्य ने निर्देशानुसार  दूसरे चरण के मतदान  हर जिले से महिला मतदाताओं समेत 150 मतदाता वोट वाटर का सूची बनाया गया था । मतगणमना आज  सेन भवन शक्ति नगर दुर्ग में हुई ।

 प्रांतीय पदाधिकारियों के चुनाव में उपाध्यक्ष, महसचिव, सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। निर्वाचन की अधिकृत घोषणा अध्यक्ष चुनाव के बाद एक साथ की जाएगी। अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशियों विनोद सेन, पुनीत राम सेन और लक्ष्मीनारायण सेन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। विनोद सेन का चुनाव चिन्ह मशाल, पुनीतराम सेन का चुनाव चिन्ह चश्मा और लक्ष्मीनारायण सेन का चुनाव घड़ी है। तीनों प्रत्याशियों ने पूरे प्रदेश में धुआंधार चुनाव प्रचार किया है। दुर्ग जिले के मतदाता सेन भवन शक्ति नगर दुर्ग में मतदान हुआ । मतदाताओं को अपना आधार कार्ड लेकर पहुंचे थे मतदान का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे समय रखा गया था 

दुर्ग संभाग के बालोद जिले के मतदाता सेन भवन हुआ बेमेतरा जिले के मतदाता गांधी भवन बेसिक स्कूल मैदान में किया गया जिसमें बेमेतरा सेन समाज द्वारा सभी पदाधिकारी महिला पुरुष पर चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें 150 वोटर में से  118 महिला पुरुष ने वोट डाला  चुनाव प्रभारी रंजीत उमरे ,राम सेन मोहन सेन राजु सेन वोटिंग कराया जिला अध्यक्ष रवि सेन उपाध्यक्ष ऋषि सेन डेनिम ,सेन छल्ली सेन,ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सेन सेलुन संघ जिला अध्यक्ष नाथू राम,रामायण सेन  के द्वारा चुनाव संपन्न कराया गया सेन राजनांदगांव जिले में सेन भवन सहदेव नगर राजनांदगांव को मतदान केंद्र बनाया गया है। कवर्धा में सेन समाज भवन कवर्धा, मानपुर मोहला चौकी जिले में सेन भवन मोहला और खैरागढ़,छुईखदान, गंडई जिले मेे वहां बनाए गए मतदान केंद्र में वहां के मतदाता वोट काफी उत्सुकता के साथ महिला पुरुष बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद सेन दिया ।

Related Articles

Back to top button