Chhattisgarh: कैबिनेट की बैठक में आरपी मंडल को दी विदाई, सीएम समेत मंत्री परिषद के सदस्यों ने खुशहाल जीवन की दी शुभकामनाएं, मुख्यमंत्री ने कहा- चुनौती भरे कार्य में महत्वपूर्ण योगदान


रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य के मुख्य सचिव आरपी मण्डल को विदाई दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री समेत मंत्री परिषद के सदस्यों ने उनके सुदीर्घ, स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
(Chhattisgarh) मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मण्डल के मार्गदर्शन में राज्य ने विकास के अनेक सोपान तय किए। कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के चुनौती भरे कार्य मे उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में संक्रमण की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में नियंत्रण में रही।
आपको बता दें कि आरपी मंडल इसी महीने 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। राज्य सरकार ने आरपी मण्डल की सेवा वृद्धि के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा था। मगर अब तक लेटर केंद्र सरकार के पास लंबित है। मुख्य सचिव आर पी मण्डल का ये आखिरी कैबिनेट बैठक था। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी अमिताभ जैन का मुख्य सचिव बनना लगभग तय हैं।
Buy essay online https://buyessayhelpbtg.com/ buy essay papers
Online dissertations https://dissertationhelpvfh.com/ examples of dissertations
Essay on old custom customessaywriterbyz.com custom essays toronto
723189 950606This really is something I actually have to try and do lots of analysis into, thanks for the post 710566