सरगुजा-अंबिकापुर
Ambikapur: एक दिवसीय अंबिकापुर प्रवास पर नेता प्रतिपक्ष कौशिक, किसान परिवार से करेंगे मुलाकात


शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एक दिवसीय प्रवास पर अंबिकापुर रवाना होंगे।निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बिलासपुर से दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन द्वारा अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे।
17 नवम्बर की सुबह सात बजे अंबिकापुर आगमन के उपारांत सर्किट हाऊस पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेट करेंगे तत्पश्चात वहां से ग्राम बबोली धौरपुर पंहुचकर मृतक किसान के परिजनों से भेट करेंगे।
Farmer Protest: दहल उठा सिंघु बॉर्डर, संत ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में किया इन बातों का जिक्र
(Ambikapur) वहां से लौटकर आमजनों से भेंट के उपारांत बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। (Ambikapur) इस दौरान कौशिक दोपहर 2 बजे स्थानीय सर्किट हाऊस अंबिकापुर में पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे..
i love this greatest post