जांजगीर-चांपा

Jajaipur के रेस्ट हाउस में मनाया गया मिनीमाता की पुण्यतिथि 

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा. (Jajaipur ) जिले के अंतर्गत जैजैपुर में मिनीमाता की पुण्यतिथि कांग्रेसियों द्वारा मनाया गया.

उनके जीवन के बारे में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर ने बताया कि मिनी माता ममता भरी माँ थी.

उनका जन्म सन 1913 में असम जिले में हुआ था.

(Jajaipur ) वे बाल्य अवस्था में उन्हें मीनाक्षी नाम से उनके परिजन पुकारते थे.

वे छत्तीसगढ़ में सन 1952 में प्रथम महिला सांसद बनी, तथा गुरु घांसी दास जी की बहु थी .

Bemetara news: छूट मिलते ही बाजारों में उमड़ी भीड, दुकानें खुलने से पहले ही लगी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी नियम दरकिनार

उसके साथ साथ नारी  सशक्तिकरण व शिक्षा,को आगे बढ़ाने का काम भी करती थी.

(Jajaipur ) वे बहुत सारे गरीब व असहाय बालिकाओं को अपने साथ रखती थी।

आज उनसे शिक्षा पाकर कर डाँ.जज,प्रोफेसर बन कर देश की  सेवा कर रहे है।

मिनी माता ने सामाजिक छुआ छूत एवं बाल विवाह ,और दहेज प्रथा तथा तमाम कुरीतियों को समाज से दूर करने की भरशक प्रयास भी किया,

वे सामान्य व मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण,लोगों की तखलीफो एवं समस्याओं को समझती थी।

इसलिए उनको राजमाता के नाम से भी पुकारते थे,तथा सड़क से ले कर सदन तक उनकी कार्य अद्वितीय थी।

Robbery: दुकान का ताला खोलकर उठाया शटर, फिर देखा कुछ ऐसा आंखे रह गई फटी

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी-ज्ञान सिंग चन्द्रा,नंद कुमार चन्द्रा,बलराम चन्द्रा,

जिला सदस्य प्रतिनिधि-इंद्रा,राजेश लहरे,राम कुमार शास्त्री, अभिषेक स्वर्णकार,सुशीला बाई चन्द्रा,

नीरा सिदार,विनोद खूंटे,नरेश कुमार राठौर,नरेंद्र चन्द्रा  काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button