जांजगीर-चांपा

 Janjgir champa: पानी लेने नहर में उतरा युवक, अचानक हुआ कुछ ये, घर में पसरा मातम

लाला उपाध्याय@जांजगीर चांपा. ( Janjgir champa) जिला के पामगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार (ब)की है.

(34) वर्षीय रामचरण खुटे गांव के ही दिलचंद सतनामी के खेत में अन्य मजदूरों के साथ मजदूरी करने गया हुआ था.

किसान के खेत में धान नींदाई का काम कर रहा था.

( Janjgir champa)इस दौरान वह नहर के किनारे शौच करने के लिए गया था.

पानी लेने के लिए नहर में उतरा. तो उसका पैर फिसल गया.

Congress ने कहा- पूर्व की भाजपा सरकार ने जंगल मे रहने वाले 5 लाख  परिवार को नहीं दिया था वन
अधिकार पट्टा

जिसके कारण  नहर में गिर गया. जिससे  नहर में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई.

जिसे कुछ देर बाद उसके साथी द्वारा आकर देखा गया.

Disclosure:  पुलिस ने जमकर बहाए पसीने, तब जाकर हाथ लगे अंतरराज्यीय गिरोह, चोरी की ऐसी तरकीब जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

फिर और लोगों की सहायता से उसे बाहर निकाला गया.

( Janjgir champa)जिसकी सूचना पामगढ़ पुलिस को सू दी गई. पामगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.

शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ भेज दिया गया.

Ambikapur: पानी में बहे करोड़ों रुपए, रिंग रोड पर बने ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल, जब धरना पर बैठे महापौर, तब नींद से जागा प्रशासन

पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button