जांजगीर-चांपा

Arbitrary: सोसायटी संचालक की मनमानी, ग्रामीणों ने लगा दी आरोपों की झड़ी, 2 महीने से दाल और चने के इंतजार में लोग

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा. (Arbitrary) जनपद पंचायत बलौदा के अंतर्गत आने वाले  ग्राम सिवनी में सरकारी राशन दुकान में

2 माह से चना व दाल नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान है.

(Arbitrary) ग्रामीणों की माने तो दाल और चने को वितरण करने के बजाय उसे सोसायटी संचालक ने गोदाम में रखा है.

ग्रामीणों के मुताबिक सोसायटी संचालक अपनी कमाई करने के लिये दाल चना को मार्केट में खपा दिया होगा.

(Arbitrary) वहीं कुछ लोगो का मानना है संचालक दाल और चने के खराब होने का इंतजार कर रहे हैं.

लेकिन सोसाइटी का संचालन करने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच का कहना है पूर्व में भौतिक सत्यापन हुआ है.

Disclosure:  पुलिस ने जमकर बहाए पसीने, तब जाकर हाथ लगे अंतरराज्यीय गिरोह, चोरी की ऐसी तरकीब जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

जिसके कारण दाल चना स्टॉक में हमारे पास वर्तमान में कम है.

उस स्थिति में बांटते हैं तो लोगों के मन में असमंजस की स्थिति पैदा हो जाएगी.

जिसको नजर रखते हुए नहीं बांटा गया है.

Ambikapur: पानी में बहे करोड़ों रुपए, रिंग रोड पर बने ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल, जब धरना पर बैठे
महापौर, तब नींद से जागा प्रशासन

मात्रा में जो कमी है कमी को पूरा करने के लिए फूड इंस्पेक्टर को अवगत करा दिया गया है.

जैसे ही समान प्राप्त होता है. उस हिसाब से वितरण किया जाना है.

Related Articles

Back to top button