जांजगीर-चांपा

Janjgir champa: सड़क की दुर्दशा, ट्रक चालकों का हाल बेहाल, आखिर कब नींद से जागेगा प्रशासन?, देखें वीडियो

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir champa) जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबा रोड से बेरियल चौक तक नो एंट्री रोड है। इसके बावजूद बड़े वाहनों के लिए सुबह 9 बजे से शाम 6 बडे तक एंट्री खुला रहता है. इस दौरान बड़े-बड़े वाहन रोड़ पर चलते हैं.जिसके चलते रोड़ पर गड्‌ढ़ें हो गए हैं.

(Janjgir champa)  वहीं कोरबा रोड से कटकर शहर तरफ आने वाला सड़क पुरी तरह से तहस-नहस हो चुका है. जिसके कारण आए दिन गाड़ी फसा रहता है. घंटों भर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहता है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. जिससे शहर आने जाने में उन्हें काफी परेशानियां हो रही है.

Bijapur news: गर्भवती महिला को बाढ़ के बीच से रेस्क्यू कर ले जाना पड़ा अस्पताल! एसडीआरएफ और नगर सेना की मानवीय पहल….

वहीं टेलर चालक जाम हटने की इंतजार में आंसू बहाते नजर आते हैं.ग्रामीणों ने सड़क की दुर्दशा को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया है. इसके बावजूद प्रशासन बातों को अनदेखी करते नजर आ रहे हैं. जिसका सारा खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button