धमतरी

Dhamtari news: स्टेट हाइवे बना खतरनाक, अचानक सड़क पर बना बड़ा होल, बाल-बाल बची जिंदगियां

संदेश गुप्ता@धमतरी. (Dhamtari news) जिले के नगरी, सिहावा इलाके में नगरी मुख्य मार्ग उस वक्त अफरा तफरी मच गई.

जब मुख्य मार्ग में सोनामगर के पास बने काफी पुराने (ब्रिटश जमाने) का पुल के बीचों बीच सड़क का बड़ा हिस्सा भसक गया.

(Dhamtari news)बताया गया कि घटना सुबह 7:30 से 8 बजे का है.

घटने के कुछ मिनट पहले 10 चक्का ट्रक उसी पुल से होकर गुजरा था.

वहीं मुख्य मार्ग होने के वजह रोजाना इस मार्ग से सैकड़ों लोग  गुजरते हैं.

Disclosure:  पुलिस ने जमकर बहाए पसीने, तब जाकर हाथ लगे अंतरराज्यीय गिरोह, चोरी की ऐसी तरकीब जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

(Dhamtari news)बुजुर्गों की माने तो यह पुल का निर्माण ब्रिटिश जमाने में हुआ था.

इस रोड पर जगह जगह गड्ढे भी है।

साथ ही बीते कई वर्षों से इसका रिपेयरिंग भी नहीं हुआ है.

जिसके चलते पुल के बीच का सड़क का हिस्सा भसक गया.

Ambikapur: पानी में बहे करोड़ों रुपए, रिंग रोड पर बने ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल, जब धरना पर बैठे महापौर, तब नींद से जागा प्रशासन

लगभग 100 वर्ष हो गया बताया गया.

फिलहाल मौके पर PWD और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर मार्ग ब्लॉक कर परिवर्तित कर दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button