क्राईम

Crime: नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने 4 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार

आंनद मिश्रा@बलरामपुर. नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि बैढ़न के पास कचनी गांव में सिमेंट ईटा भट्ठा में मजदूरी करने जाती हॅू। गांव के बगल में ग्राम पउवां निवासी लालबाबु बेग टाटामैजिक गाड़ी का ड्राइवर है। जो कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से मजदुर लाने ले जाने का काम करता है, उससे 2-3 माह से जान पहचान हो गई थी। 11 अप्रैल को घर से सुबह 10.00 बजे बाजार करने मुनगहवा गई थी तो बाजार में लालबाबु बेग मिला और मैजिक गाड़ी में लेबर मजदूर बैठाया था।

उसी के मैजिक में मेरी सहेली निवासी तुगवां बलंगी की बैठी थी जो बोली कि चलो हमारे घर तब मैं उसी मैजिक में बैठकर सहेली के घर तुगवां गई। थोडी देर तक उसके घर तुगवां में बैठी। इसके बाद लालबाबु बेग के साथ बार्डर तरफ गई बार्डर के जंगल में ले जाकर शराब में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था। जिससे मैं बेहोश हो गई। उसी समय जंगल में मेरे साथ लगभग 1.30 बजे एक बार बलात्कार किया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर थाना रघुनाथनगर मे अप कमांक-59 / 2022 धारा 376 भा.द.वि. 4 पोस्को एक्ट .3(ii)(v) st_/se Acr का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

पुलिस ने 4 घंटे के अन्दर आरोपी लालबाबु बेग पिता मो. सदद्दीक बेग उम्र 26 वर्ष ग्राम गोभा जिला सिंगरौली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button