कोरबा

Korba: छात्र मांग रहा माफी, लेकिन गुस्से से तिलमिलाए शिक्षक ने स्टूडेंट को जमकर पीटा, वीडियो वायरल होते ही स्कूल की हुई किरकिरी

कोरबा। (Korba) केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में एक शिक्षक क्लास में छात्र को बुरी तरह से पीट रहा है. इस दौरान छात्र टीचर से माफी भी मांग रहा है. लेकिन गुस्से से आगबबूला हुआ शिक्षक कुछ सुनने को तैयार नहीं है. छात्र को लगातार तमाचा जड़ रहा है. स्टूडेंट को मारते हुए क्लास के अंदर बैठे किसी छात्र ने चुपके से वीडियो बना लिया. और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Corona का कहर, दुनिया के सबसे बड़े क्रूज शिप पर 48 लोग मिले संक्रमित, 6000 यात्री थे सवार

वीडियो वायरल होते ही शिक्षक पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है. साथ ही स्कूल की जमकर किरकिरी हो रही है. छात्र के परिजन इस घटना के बाद स्कूल भी पहुंचे थे. मामले में परिजनों ने थाने में भी शिकायत की थी. लेकिन केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य ए नागमणि से मिलने के बाद शिकायत वापस लेने की बात भी सामने आई है.

Corona Omicron: भारत में अब तक सामने आए ओमिक्रॉन के 200 मामले, महाराष्ट्र, दिल्ली सबसे आगे

पुलिस ने बताया कि संज्ञान में इस तरह की जानकारी एक दिन पहले आई थी. लेकिन मामले में समझौते की बात दोनों पक्षों ने कही हैं. फिलहाल मैं छुट्टी पर हूं, प्रभार सारथी के पास है जो कि इस मामले को देख रहे हैं’.

Related Articles

Back to top button