Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
गरियाबंद

One accused arrested with ganja: मैनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 किलो गाजे के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बाइक से कर रहा था तस्करी

 रवि तिवारी@गरियाबंद। (One accused arrested with ganja) मैनपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाही करते हुए एक अंतर्राज्जीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ओडिसा निवासी अरोपी भोजलाल डोंगरे के कब्जे से 12 किलो गांजा जब्त किया है। कल ही पुलिस अधीक्षिका पारुल माथुर ने अधिकारियों को गांजा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

(One accused arrested with ganja) मैनपुर पुलिस के मुताबिक अरोपी भोजलाल मंगलवार को अपनी बाइक के पीछे दो पिट्ठू लादकर झारियाबाहरा की ओर जा रहा है। (One accused arrested with ganja) मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब भोजराम को रोककर तलाशी ली तो उसके बाइक पर रखे दोनो पिट्ठू में गांजा मिला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गांजा सहित हिरासत में ले लिया।

7 children died in district hospital: बच्चों की मौत से अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल, परिजनों ने लगाया बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉक्टर से मांगी पूरी जानकारी

थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम के मुताबिक आरोपी भोजराम डोंगरे अपनी बाइक क्रमांक सीजी 05 आर 2446 पर दो पिट्ठू में लादकर गांजा ले जा रहा था। जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से कुल 12 किलो गांजा बरामद हुआ है जिसकी कुल कीमत 60 हजार रुपये आंकी गयी है। आरोपी भोजराम ओडिसा के नवरंगपुर जिले का रहने वाला है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि यदुराज ठाकुर प्रधान आरक्षक विनोद नरेटी, दिलीप सिन्हा एवं आरक्षक चन्द्रशेखर ध्रुव, रविकांत ठाकुर, विक्रम साहु, सतीश सोनकर, बिरबल नेताम, नरेश निषाद एवं सैनिक पुरषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button