देश - विदेश

Train: इस त्यौहार रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेने

रायपुर। (Train) देश में त्यौहारी सीजन ने दस्तक दे दिया है। ऐसे में रेलवे यात्रियों को बड़ा राहत देते हुए अतिरिक्त ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिये हैं। यह ट्रेने एक सीमित समय के लिए चलाई जाएगी।

(Train) इसमें रोजाना, सप्तालह में चार बार और सप्ताह में एक बार चलने वाली ट्रेन शामिल होगी। भारतीय रेलवे दशहरा, दीपावली और छठ त्यौहार को देखते हुए 196 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

Chhattisgarh के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मध्यप्रदेश उपचुनाव प्रचार का बिगुल फूंका, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

(Train) रेलवे ने कहा कि ट्रेनों का किराया स्पेशल ट्रेनों के किराये के बराबर होगा। रेलवे इन ट्रेनों को सीमित समय के लिए चलाएगा। यह ट्रेन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेगा।

 ल ले के रेलवे ह कहिन कि एखर किराया वही होही, जेन रेलवे के तरफ ले चलाय जावत स्पेशल ट्रेन के हे। रेलवे ए ट्रेन ल सीमित समय बर चलाही। ए ट्रेन ल 20 अक्टूबर ले ले के 30 नवंबर के बीच चलाय जाही।

Raipur सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पीएम को लिखी चिट्ठी, की ये मांग

Related Articles

Back to top button