रायपुर

JEE-NEET 2020: परीक्षा में परीक्षार्थियों को नि:शुल्क बस सुविधा देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद: जिशान हाशमी

रायपुर। ( JEE-NEET 2020)  जेईई(JEE) और नीट(NEET) परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने और वापस नि:शुल्क बस सुविधा देने के मुख्यमंत्री भूपेश  बघेल के फैसले का छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI स्वागत करती है।

( JEE-NEET 2020)  प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद जिशान ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कंट्रोल रूम टीम का गठन किया है। ( JEE-NEET 2020)  जिससे छात्र- छात्राएं किसी भी तरह की मुश्किल होने पर कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते हैं। जिनकी त्वरित रूप से उनकी छत्तीसगढ़ NSUI की टीम मदद करेगी। ये टीम सभी जिलों में कार्य करेगी और छात्र छात्राओं की मदद करेंगी।

Related Articles

Back to top button