बलौदाबाजार

   Havoc of rain: बाढ़ से टापू बना गांव, शिवनाथ नदी के रौद्र रूप ने छीना आशियाना, ऐसे में प्रशासन बनी मसीहा

राजेश्वर सिंह गिरी @  बलौदाबाजार। (Havoc of rain) जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जिले की कई नदियां उफान पर  है। भाटापारा तहसील के अंतर्गत ग्राम कुम्हारखान शिवनाथ नदी से  घिरा हुआ  है, जो कि एक टापू पर स्थित है। नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण गांव पूरी तरह से  मुख्य मार्गों से कट गया था। जिद्द के चलते ग्रामीण गांव से बाहर राहत शिविर में आने को तैयार नहीं थे।

(Havoc of rain) मगर खतरे को देखते हुए भाटापारा एसडीएम महेश राजपूत के विशेष निवेदन पर गांव वाले बडे मुश्किल से राजी हुए। बाढ़ से घिरे ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित स्थानों में लाने के लिये नगर सेना कमांडेंट नागेंद्र कुमार सिंह अपने रेस्क्यू टीम के साथ कुम्हारखान गांव पहुंचे। जहां लगभग 6 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चला। फिर 498 ग्रामीण जिसमे बूढे,बच्चे, महिलाए और गर्भवती महिलाओं को रेस्क्यू कर नजदीक के गांव कोटमी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में ठहराया गया हैं। इसे अस्थायी राहत शिविर के रूप में रखा गया है।

JEE-NEET 2020: परीक्षा में परीक्षार्थियों को नि:शुल्क बस सुविधा देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद: जिशान हाशमी

(Havoc of rain) सभी ग्रामीणों को जनपद पंचायत की ओर से उनके भोजन एवं अन्य राहत सामग्रियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान भाटापारा तहसीलदार प्रवीण तिवारी एवं जनपद पंचायत सीईओ चंद्र प्रकाश पात्रे लगातार उनकी व्यवस्थाओ को संभालें हुए है।

Related Articles

Back to top button