Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
बिज़नेस (Business)

Technology: अगर आप भी यूज करते हैं ये 7 एप्स, तो हो जाएं सावधान, नहीं तो उड़ सकते हैं आपके अंकाउट से पैसे

नई दिल्ली। (Technology) अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं, तो शायद आपको अब सावधानी बरतनी पड़ सकती है. जी हां कुछ एप्स आपके स्मार्टफोन के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं. जिन्हें आपको आपके फोन से हटाने होंगे. जो कि आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं.

(Technology) Avast के मुताबिक़ Fleeceware ऐप्स यूज़र्स से पैसों की ठगी करते हैं. यूज़र्स को मोबाइल में नए स्किन्स, दिलचस्प वॉलपेपर्स और गेम मोडिफिकेशन के सहारे पैसों का भी फ़्रॉड करते हैं.

Breaking: ‘सुप्रीम’ कोर्ट से अर्नब को राहत, महाराष्ट्र पुलिस को जल्द रिहा करने का आदेश, 1 हफ्ते से जेल में बंद है रिपब्लिक के संपादक

(Technology) इस सिक्योरिटी फ़र्म ने पाया है कि ऐसे सात ऐप्स हैं जो गूगल प्ले स्टोर पर हैं और ये Fleeceware ऐप्स हैं. इस कैटिगरी के ऐप्स फ़्री ट्रायल पर तीन दिन के लिए अट्रैक्टिव ऑफर्स देते हैं और फिर हर हफ़्ते के लिए 30$ आपके अकाउंट से काट लेते हैं.

Chhattisgarh: जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव को सौंपा जीत का प्रमाण पत्र, पढ़िए

इस ऐप को इस तरह से फ्रॉड डिज़ाइन करते हैं ताकि यूज़र्स को इसके सब्सक्रिप्शन चार्ज का पता न चल पाए और वो इस ऐप का ट्रायल लेने के बाद भूल जाएं. इस तरह से फिर ये ऐप उनके अकाउंट से पैसे काट लेते हैं.

Avast ने इन ऐप्स की लिस्ट जारी की है. इस फ़र्म ने ये भी कहा है कि इनमें से कुछ ऐप्स को 10 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. Avast ने इन ऐप्स को फ़ोन से हटाने और सब्सकिप्शन कैंसिल करने की भी सलाह दी है.

Avast द्वारा जारी किए गए Fleeceware ऐप्स की लिस्ट ये है

    Skins, Mods, Maps for Minecraft PE

    Skins for Roblox

    Live Wallpapers HD & 3D Background

    MasterCraft for Minecraft

    Master for Minecraft

    Boys and Girls Skins

    Maps Skins and Mods for Minecraft

Related Articles

Back to top button